Injured Haris Rauf and Naseem Shah doubtful for remainder of Asia Cup 2023 Reports (Image Source: Google)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) चोट के कारण एशिया कप 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। दोनों गेंदबाजों को यह चोट भारत के खिलाफ रविवार-सोमवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले के दौरान लगी थी।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार, हारिस रऊफ और नसीश शाह का श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सुपर 4 मुकाबले से बाहर होना लगभग तय है। इसके अलावा अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है तो उसमें भी दोनों का खेला मुश्किल है।
पाकिस्तान ने इन दोनों चोटिल गेंदबाजों के बैकअप के तौर पर शाहनवाज दहानी औऱ जमान खान को टीम में शामिल किया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ किया है कि इसका यह मतलब नहीं है कि रऊफ और नसीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे।