Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हैरान करने वाले फैसला, टीम में किए बदलाव

एडिलेड, 25 जनवरी | इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को होने वाले मैच से बाहर हो

Advertisement
चौथे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
चौथे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 25, 2018 • 06:22 PM

एडिलेड, 25 जनवरी | इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। फिंच ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में शतक जमाए थे और रविवार को सिडनी में खेले गए मैच में टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 25, 2018 • 06:22 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में फिंच ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में 106 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने 62 रनों की पारी खेली थी। आने वाले दिनों में उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी और रविवार को पर्थ में होने वाले पांचवें मैच में खेलने पर फैसला लिया जाएगा। 

फिंच के जाने से ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हो सकती है जिन्हें तीसरे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था। 

आस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से सीरीज पहले ही गंवा चुका है। 

टीम : 

आस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन, झाए रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, कैमरून व्हाइट, एडम जाम्पा। 

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

Trending

Advertisement

Advertisement