Advertisement

हैप्पी बर्थडे: अजय जडेजा

90 के दशक में अपने खेल से वनडे क्रिकेट में धमाका करने वाले अजय जडेजा का आज जन्मदिवस है। बेहतरीन गेंदबाजों के सामने अपने बल्लेबाजी के कमाल से और अपनी फाल्डिंग का बेजोड़ नमूना पेश करने वाले इस क्रिकेटर के

Advertisement
अजय जडेजा
अजय जडेजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2016 • 02:14 PM

90 के दशक में अपने खेल से वनडे क्रिकेट में धमाका करने वाले अजय जडेजा का आज जन्मदिवस है। बेहतरीन गेंदबाजों के सामने अपने बल्लेबाजी के कमाल से और अपनी फाल्डिंग का बेजोड़ नमूना पेश करने वाले इस क्रिकेटर के बारे में जाने उनके जन्मदिवस पर दिलचस्प बातें-

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2016 • 02:14 PM

#अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में हुआ था।

Trending

#अपने करियर के दौरान जडेजा पर मैच फिक्सिंग का साया भी पड़ा जिससे उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। आगे चलकर दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 जनवरी 2003 को जडेजा पर लगे प्रतिबंध हटा दिए।

#2003 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा ने फार्मर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान जहीर अब्बास के साथ जी न्यूज के लिए क्रिकेट एंकरिंग करी थी। इसके अलावा एनडीटीवी इंडिया में बतौर क्रिकेट आलोचक भी काम किया है।

#क्रिकेट के अलावा जडेजा बड़े पर्दे पर भी भाग्य आजमा चुके हैं। साल 2003 में रिलीज हुई सन्नी देउल और सुनिल सेट्ठी की फिल्म खेल में जडेजा ने एक्टिंग करी है। इसके अलावा साल 2009 में निर्देशक वी कृष्ण कुमार की फिल्म पल-पल दिल के साथ में भी जडेजा ने काम किया है।

#साल 2015 में जडेजा दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त हुए थे लेकिन आगे उन्होंने अपने पद से इस्तिफा देकर क्रिकेट की कमेंन्ट्री करनी शरु कर दी।


आज भी क्रिकेट प्रशंसक उस पल को नहीं भूले हैं जब 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में चीर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने 25 गैंदो में 45 रन बनाकर वकार यूनुस जैसे गेंदबाज की धूनाई करी थी। वह पल आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गुगगुदाता है।

#सेलिब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा के पहले सीजन में जडेजा कंटेसटेंस रह चूके हैं। इसके अलावा टी वी शो कॉमेडी सर्कस में भी दिख चुके हैं।

#जडेजा ने अपने करियर में कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उन्होंने 576 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रहा है। इसके अलावा टेस्ट मैचों में जडेजा ने चार अर्धशतक बनाए हैं।

#वन-डे में जडेजा ने कुल 196 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 5359 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 119 रहा है। वन-डे में जडेजा ने 6 शतक और 30 अर्धशतक बनाए हैं।

#साउथ अफ्रीका और भारत के बीच साल 1992 में 13-17 नवंबर तक डर्बन में खेले गए  मैच में जडेजा ने डेब्यू किया था तो वही 28 फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया के मैके में खेला गया मैच जडेजा के करियर का वन-डे में डेब्यू था।


 

Advertisement

TAGS
Advertisement