Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरसीबी के खिलाफ सीएसके की टीम में होगें बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

4 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 04, 2018 • 18:40 PM
धोनी
धोनी (Twitter)
Advertisement

धौनी चाहेंगे की इस मैच में टीम पुराने मैच की गलतियां न करें और सुधार करते हुए जीत के रास्ते पर लौटे।
बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। फाफ डु प्लेसिस और शेन वाटसन की जोड़ी ने टीम को हमेशा अच्छी शुरुआत दी है। वाटसन इस सीजन में एक शानदार शतक भी जमा चुके हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सुरेश रैना लगातार विफल हो रहे हैं और धौनी के लिए यह चिंता का विषय है। पिछले मैच में हालांकि उन्होंने 36 रनों की पारी खेली थी लेकिन अपने स्वाभाव से विपरीत अंदाज में।

धौनी की बल्लेबाजी इस तरह की रही है कि सभी को 10 साल पुराने वाले धौनी दिखने लगे हैं। वह अपनी पारियों में चौके कम छक्के ज्यादा बरसा रहे हैं। उन्होंने अंत में आकर हमेशा ही टीम को बड़ा स्कोर दिया है। कोलकाता के खिलाफ भी उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। उनके साथ निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो हैं जो अपने आक्रामक अंदाज से मैच को कहीं से भी बना सकते हैं। 

गेंदबाजी में लुंगी नगिदी ने पिछले दो मैचों से प्रभावित किया है। युवा के.एम. आसिफ पहले मैच में तो छाप छोड़ने में सफल रहे थे लेकिन दूसरे मैच में राह से भटक गए। धौनी इस क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। कर्ण शर्मा के स्थान पर लेग स्पिनर इमरान ताहिर को मौका मिल सकता है। 

बेंगलोर की बात की जाए तो टीम विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के दम पर खेल रही है। कम से कम अभी तक का खेल देखकर को ऐसा ही लग रहा है। जिन मैचों में टीम जीती है, उनमें इन दोनों बल्लेबाजों का योगदान रहा है। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था जो बेहद कम दिखता है। 

कोहली की आस यही है कि उनके गेंदबाज अपनी फॉर्म को जारी रखें। बल्लेबाजी में कोहली और डिविलिर्यस के अलावा क्विंटन डी कॉक थोड़ा बहुत प्रभाव छोड़ पाए हैं। मनदीप सिंह, मनन वोहरा पूरी तरह से विफल रहे हैं।

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर पूरा दारोमदार है। उमेश यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है।

टीमें : 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement