IPL एलिमिनेटर: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आर- पार की लड़ाई, जानिए प्लेइंग इलेवन
कोलकाता, 22 मई | दो साल निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की नजर बुधवार को प्लेऑफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराने पर होगी।
कोलकाता, 22 मई | दो साल निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की नजर बुधवार को प्लेऑफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराने पर होगी। दोनों टीमें 25 मई को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होंगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम से भिड़ेगी।
अपने घर में होने वाले मैच के कारण कोलकाता जीत की प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी, क्योंकि राजस्थान ने लोहे के चने चबाते हुए प्लेऑफ में कदम रखा है। राजस्थान का प्लेऑफ में प्रवेश मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की असफलता का भी परिणाम है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर और उनके साथी हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के अच्छे प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत हासिल की और प्लेऑफ में लगभग स्थान पक्का कर लिया।
Trending