Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, जानें संभावित XI  और रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शुक्रवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा। लीग के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 15, 2020 • 18:29 PM
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders preview and Probable XI
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders preview and Probable XI (Image Credit: Cricketnmore)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शुक्रवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा। लीग के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुंबई ने जीत हासिल की थी। मुंबई का फॉर्म भी शानदार है और इसलिए उसका पलड़ा कोलकाता पर भारी लग रहा है। इसका एक कारण और है, मुंबई की फॉर्म और उसकी टीम में मौजूदा संतुलन।

वहीं, कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं। सलामी जोड़ी उसे अब तक मजबूत नहीं मिली। सुनील नरेन और शुभमन गिल के साथ लीग के शुरूआती मैचों में जाने वाली कोलकाता ने बाद में राहुल त्रिपाठी और गिल को आजमाया। यह जोड़ी काफी हद तक सफल भी रही लेकिन पिछले मैच में टॉम बेंटन को मौका मिला था लेकिन वो असफल रहे थे।

Trending


बेंटन जिस तरह के बल्लेबाज हैं उससे उन्हें एक मैच की असफलता पर परखना गलत होगा। वह टी-20 में अपना लोहा मनावा चुके हैं बस कमी है, तो कोलकाता की जर्सी में उनके बल्ले के बरसने की, काबिलियत उनमें भरपूर है। गिल ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें कोलकाता की टीम में इन फॉर्म बल्लेबाज कहा जा सकता है, बाकी कोई कुछ खास नहीं कर पाया है।

कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन फिर वो पटरी पर से उतर गए हैं, कब लौटेंगे खुद कार्तिक भी शायद इस बात का जवाब नहीं दे सकें।

कोलकाता के लिए सबसे बड़ी निराशा उसकी सबसे बड़ी उम्मीद का विफल रहना रही है और वो उम्मीद हैं आंद्रे रसेल। एक भी मैच में रसेल अपना तूफानी रूप नहीं दिखा पाए हैं। काफी देर हो जाए इससे पहले जरूरी है कि रसेल जल्दी फॉर्म में लौटें।

गेंदबाजी कोलकाता के लिए ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है। कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और शिव मावी ने अनुभवी पैट कमिंस और रसेल के साथ मिलकर अच्छा किया है। यह गेंदबाजी आक्रमण मुंबई के इन फॉर्म बल्लेबाजी आक्रमण को रोक पाता है या नहीं यह मैच में देखने को मिलेगा।

मुंबई का हर बल्लेबाज फॉर्म में है, कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने मिलकर भले ही कोई बड़ी साझेदारी न की हो लेकिन इन दोनों में से एक न एक रन कर देता है। अब आते हैं सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जो मध्य क्रम को अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। अंत में कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रूणाल पांड्या तेजी से रन करने में सफल रहे हैं।

गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक रहेगी। पोलार्ड, राहुल चहर और क्रूणाल भी गेंद से अच्छा कर रहे हैं।

Mumbai vs Kolakat Head to Head

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 20 और कोलकाता ने सिर्फ 6 मैच जीते हैं। पिछ्ले पांच मैचों की बात जी जाए तो मुंबई के हिस्से 4 और कोलकाता के खाते में सिर्फ एक जीत आई है। इस सीजन के अपने पहले मैच में केकेआर को मुंबई के हाथों 49 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।

टीमें (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement