Advertisement

IPL 2020: जीत का खाता खोलने के लिए भिड़ेंगी केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद,जानें संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल के 13वें सीजन के आठवें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उतरेगी। कोलकाता की तरह हैदराबाद भी अपने पहले मैच में हार गई थी। और अब दोनों टीमें जीत के रास्ते

Advertisement
IPL 2020 Match 8 Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad predicted xi
IPL 2020 Match 8 Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad predicted xi ()
IANS News
By IANS News
Sep 26, 2020 • 09:03 AM

वहीं हैदराबाद के पहले मैच के बाद उसका कमजोर मध्य क्रम उजागर हो गया। डेविड वार्नर चले नहीं थे लेकिन उनके साथी जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभाला था और जैसे ही वो आउट हुए टीम ढेर होती चली गई। मनीष पांडे ने जरूर बेयरस्टो का साथ दिया था लेकिन लंबी पारी न खेल पाने की उनकी आदत जारी रही थी।

IANS News
By IANS News
September 26, 2020 • 09:03 AM

विजय शंकर ने एक बार फिर निराश किया था। युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग भी पहले मैच में प्रभावित नहीं कर पाए थे। कप्तान वार्नर के लिए तो चिंता इसी बात की है कि उनके और बेयरस्टो के अलावा वह किस पर बल्लेबाजी को लेकर भरोसा करें।

Trending

टीम में एक बदलाव हुआ है। पहले मैच में चोटिल हुए मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती रहे थे। संदीप शर्मा, टी.नटराजन, शंकर, अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन औसत रहा था।

टीम के सबसे बड़े हथियार राशिद खान भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। यहां भी टीम चाहेगी कि सभी अच्छा करें। मार्श की जगह यहां मोहम्मद नबी को देखा जा सकता है जो गेंद के अलावा बल्ले से भी अच्छा योगदान देने में सफल हैं।

टीमें (सम्भावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे,राशिद खान, संदीप शर्मा, टी. नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह/ प्रियम गर्ग,मोहम्मद नबी 

केकेआर : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, नीतीश राणा,प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, निखिल नाइक। 
 

Advertisement


Advertisement