4 अक्टूबर(रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 10 विकेटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम के दोनों ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 87 तो वहीं शेन वॉट्सन ने 83 रनों की बेजोड़ पारी खेली और इसके दम पर चेन्नई ने अपने लगातार 3 हार के सिलसिले को तोड़ा। इस जीत के साथ चेन्नई ने कुछ खास रिकार्ड्स भी बनाएं। आइये नजर डालते है उन बेहतरीन रिकार्ड्स पर।
1) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी
पंजाब के खिलाफ इस मैच में चेन्नई के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 87 तो वहीं वॉट्सन ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने चेन्नई के तरफ से बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रन जोड़े है। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइकल हसी और मुरली विजय की जोड़ी के नाम था जिन्होंने साल 2011 में आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 159 रन जोड़े थे। साथ में वॉट्सन और प्लेसिस की यह साझेदारी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है।