IPL 2021: मुंबई-राजस्थान के मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-मिलर हैं बड़े दावेदार
आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए किसी नॉकआउट से कम नहीं होने वाला। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड बनाते हुए दिख
आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए किसी नॉकआउट से कम नहीं होने वाला।
इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड बनाते हुए दिख सकते हैं। सबसे पहला रिकॉर्ड रोहित शर्मा के छक्कों का है और इसका इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। रोहित शर्मा के टी-20 में 400 छक्के मौजूद हैं। अगर आज के मैच में रोहित 2 छक्के जमा लेते है तो वो टी-20 अपने 400 छक्के के आंकड़े को पूरा कर लेंगे। रोहित की बात करे तो वो दूसरे हाफ की शुरुआत से ही वो इस आंकड़े से केवल 4 छक्के दूर थे और फिर दो छक्के लगाने के बाद वो इसके थोड़े करीब पहुंचे हैं।
Trending
दूसरे रिकॉर्ड पर मुंबई इंडियंस के ही बल्लेबाज ईशान किशन की नजर होगी। ईशान किशन को अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मौका मिलता है तो वो अपने 1000 रन को पूरा कर सकते हैं। अभी तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 39 पारियों में 999 रन बनाए हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर अगर आज राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वह अपने करियर के 2000 रन पूरा कर सकते हैं। वो आईपीएल में 2000 रन पूरा करने से केवल 41 रन दूर है। अभी तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की ओर से खेलने वाले इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने 88 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान इनका औसत 33 का रहा है।