IPL 2021 Final CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में सीएसके के कप्तान धोनी से बड़ी चूक हो गई। धोनी विकेट के पीछे काफी ढीले नजर आए और केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर जब 0 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनका आसान सा कैच टपका दिया।
जोश हेजलवुड द्वारा कराए जा रहे दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने करारा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनसे चूक हो गई और बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए गेंद विकेट के पीछे धोनी के पास चली गई। यहां धोनी के पास कैच लपकने का आसान सा मौका था लेकिन धोनी ने आसान सा कैच छोड़ दिया।
ऐसा कम ही मौकों पर देखा गया है कि धोनी से इतना आसान सा कैच छूटा हो। धोनी ने जब वेंकटेश अय्यर का कैच छोड़ा तब वह 0 पर थे लेकिन कैच छूटते ही वह कहर बनकर सीएसके के गेंदबाजों पर टूटे हैं। खबर लिखे जाने तक वेंकटेश अय्यर ने 15 गेंदों पर 29 रन बना लिया है।
Dhoni's contribution in this Final till nowpic.twitter.com/woZYPC0zQA
— Yash (@SRKxABD_) October 15, 2021
How in a world #MSDhoni dropped that catch!
— BlueCap (@IndianzCricket) October 15, 2021
Rare scene!
Come on #CSK #KKRvCSK #KKRvsCSK #CSKvKKR #CSKvsKKR #IPLFinal #IPL2021 pic.twitter.com/fOEOzDpEsA