IPL 2021 If cricket wasn't kind to me, I would have been selling Panipuri on roads, Says Sheldon Jac (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इसके मद्देनजर सभी टीमें यूएई पहुंच गई है और उनकी तैयारियां अंतिम चरण में है।
इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपनी एक दुख भरी दास्तां सुनाते हुए कहा है कि अगर वो क्रिकेट में नहीं होते तो वो शायद पानी पूरी बेच रहे होते।
उन्होंने साल 20211 की बात करते हुए कहा कि तब वो घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण वो क्रिकेट को छोड़ने वाले थे और बैंक में एक छोटी नौकरी करने वाले थे। तब उनके दोस्त ने समझाया था कि वो क्रिकेट को एक साल और मौका दे।