IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 का सफर कुछ खास नहीं रहा है जिसके चलते अब मैनेजमेंट की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। SRH के मैनेजमेंट ने बड़ा ऐलान करते हुए केन विलयमसन को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया है। हैदराबाद की टीम ने इस बात की घोषणा अपने ऑफिशियल अकाउंट पर की है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी किए गए बयान में लिखा, 'SRH इस बात की घोषणा करती है कि केन विलयमसन कल के मैच में और आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट ने यह भी निर्णय लिया है कि कल के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह 4 विदेशी खिलाड़ियों का कॉबिंनेशल भी बदलने वाली है।'
सनराइजर्स हैदराबाद ने बयान में आगे लिखा, 'हमारे लिए यह फैसला करना बिल्कुल भी आसान नहीं था और हम टीम के लिए डेविड वॉर्नर द्वारा किए गए काम का आदर करते हैं। टीम पर उनका प्रभाव काफी ज्यादा है। वॉर्नर काफी सालों से टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं। इस सीजन में हमारे काफी मैच बचे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वॉर्नर फील्ड में और फील्ड के बाहर टीम की कामयाबी में अपना योगदान देते रहेंगे।'
Announcement pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021