'मेरे साथ सड़क पर चलने में शर्म महसूस करते थे भाई', प्रसिद्ध कृष्णा ने सुनाई आपबीती
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आज किसी स्टार से कम नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आज किसी स्टार से कम नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने इस बात को साबित कर दिया कि वह एक लंबी रेस का घोड़ा है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को यह सबकुछ इतनी आसानी से नहीं मिला।
प्रसिद्ध कृष्णा की लाइफ में एक ऐसा भी समय था जब उनके भाई उनके साथ सड़क पर चलने में शर्म महसूस करते थे। केकेआर के साथ बातचीत के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने बीते दिनों की यादें शेयर करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि मेरा कोई भी बड़ा भाई (कजिन) मेरे साथ सड़क पर चलने में खुद को शर्मिंदा महसूस करता था। दरअसल, मैं सड़क पर चलने के दौरान किसी भी गेंदबाज के एक्शन की नकल करने लगता था।'
Trending
प्रसिद्ध कृष्णा ने आगे कहा, 'सड़क पर चलते हुए मैं अक्सर दुनिया के किसी भी गेंदबाज के एक्शन की नकल करता था। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिनर। मुझे याद है कि पहली बार मेरे स्कूल के कोच श्रीनिवास मूर्ति सर ने मुझमें एक गेंदबाज को देखा था। वह पहले इंसान हैं, जिन्होंने मुझे सही तकनीक से दौड़ना और गेंदबाजी करना सिखाया था।'
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाज द्वारा डाली गई डॉट गेंद की बहुत महत्वता होती है। जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाज पर दबाव बढ़ता है विकेट गिरने के आसार बढ़ते हैं। टी-20 क्रिकेट में डॉट ...#IPL #ipl2021 #ipltrivia https://t.co/X4ytGj8n4C
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 6, 2021
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2018 से केकेआर से जुड़े हैं। आईपीएल 2018 के दौरान उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए थे, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया था। बाद में तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी चोटिल हो गए थे और बतौर रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा की केकेआर की टीम में एंट्री हुई थी।