IPL 2021 - Most runs, wickets, most sixes, most catches till first half (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत कल(19 सितंबर) से होगी जहां पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
9 अप्रैल को शुरू हुए आईपीएल 2021 में 29 मैच ही खेले गए थे कि कई टीमों में कोरोना की खबर आई और इस टूर्नामेंट को अब यूएई में बचे हुए 31 मैचों के साथ पूरा किया जाएगा।
एक नजर डालते हैं पहले चरण में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, विकेट, कैच व अन्य बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों पर।