Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: महंगे खिलाड़ियों से भरी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की होगी टक्कर,16.25 करोड़ के खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस उस समय एक बड़ी चुनौती का सामना करेंगे जब राजस्थान रॉयल्स (आरआर) सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में लीग के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब...

IANS News
By IANS News April 12, 2021 • 08:35 AM
Advertisement

ऐसे में जबकि मुंबई की विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है, यह संभावना है कि आरआर रहमान के साथ जाएंगे जो अपने कटर के साथ विविधता लाने के लिए जाने जाते हैं और पिच से कुछ निकाल सकते हैं।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल, जो पिछले साल ऑरेंज कैप विजेता थे, ने हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खराब दौर से गुजरे हैं लेकिन बावजूद इसके वह और मयंक अग्रवाल फिर से पंजाब फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं।

Trending


यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पंजाब अपने चार खिलाड़ियों का विदेशी कोटा कैसे संतुलित करता है। वे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को मौका देंगे या फिर वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन क मौका देंगे, यह देखना बाकी है।

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्केंडे

पंजाब किंग्स: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जलज सक्सेना, मोइसेस हेनरिक्स, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाए रिचर्ड्सन
 



Cricket Scorecard

Advertisement