IPL, एक ऐसा प्लेफॉर्म जहां युवा खिलाड़ियों को सिर्फ अपना टैलेंट दिखाने का ही नहीं, बल्कि अच्छी खासी रकम कमाने का भी मौका मिलता है। आईपीएल उस दरवाजे की तरह से जहां पर प्रदर्शन करके सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के यंग खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया है।
डेवाल्य ब्रेविस(Dewald Brevis), या कहें बेबी डी विलियर्स। इस साल अंडर19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने धूंआ उठा दिया है। इस बल्लेबाज ने अब तक 6 पारियों में 506 रन बनाए हैं। जिसके दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं। ये खिलाड़ी डी विलियर्स का बड़ा फैन है और जब खेलता है तब भी एबी डीविलियर्स की याद दिला देता है। आईपीएल ऑक्शन(IPL Mega Auction) नज़दीक हैं। छोटे डी विलियर्स ने भी अपना नाम मेगा ऑक्शन में भेजा है, ऐसे में ये बात तय है कि इस खिलाड़ी के बारे में सभी फ्रेंचाइजी चर्चा जरूर कर रही होंगी, लेकिन हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइजी के बारे में जो इस खिलाड़ी का पाने के लिए पैसों की बारिश कर सकती हैं।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)