IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स को इस साल चैंपियन बना सकते हैं
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सीज़न के शुरु होने से पहले एक मजबूत टीम बना ली है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सीज़न के शुरु होने से पहले एक मजबूत टीम बना ली है। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत, एनरेक नार्खिया, पृथ्वी शॉ और अक्षर पटेल को रिटेन किया था। जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी और मुस्तफिजुर रहमान जैसे शानदार खिलाड़ियों को भी जोड़ लिया है। यहीं वज़ह है कि दिल्ली की टीम इस साल आईपीएल का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो दिल्ली कैपटिल्स को अपना पहला आईपीएल टाइटल जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
डेविड वॉर्नर (David Warner)
Trending
ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपनी धुंआधार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक तीन बार ऑरेज़ कैप अपने नाम किया है। इस बल्लेबाज़ के नाम 150 आईपीएल मैच में लगभग 41 की औसत से 5449 रन है।
ऑस्ट्रेलिया के इस छोटे डाइनामाइड ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली की टीम के साथ साल 2009 में की थी। अब एक बार फिर ये विस्फोटक बल्लेबाज़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जोड़ चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली को उनके अनुभव का पूरा फायदा मिलेगा और वो अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीतेंगे।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत की कप्तानी में पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल पंत की निगाहें दिल्ली को आईपीएल खिताब जितवाने पर होंगी। एक विकेटकीपर बैटर के रूप में बिता समय पंत के लिए काफी अच्छा रहा है, उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर पूरी दुनिया में बैठे क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी की कुशलता कप्तानी में भी नज़र आई है। यहीं वज़ह है कि दिल्ली के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होगी।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
लॉर्ड नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर भी इस साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। शार्दुल को दिल्ली की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ शामिल किया है। इस सीज़न से पहले भारतीय टीम का ये उभरता सितारा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था और महेंद्र सिंह धोनी के पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक भी,लेकिन मेगा ऑक्शन में सीएसके उन्हें वापस अपने साथ जोड़ने में नाकाम रही।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बीते कुछ समय में शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बॉल के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी जलवे बिखेरे हैं। यहीं वज़ह है कि शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।