Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 15 की पूरी तैयारी हो चुकी है और अब मेगा ऑक्शन के बाद मार्च के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट की शुरुआती की जा सकती है। आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम आरसीबी (RCB) की निगाहें एक बार फिर अपना पहला खिताब जीतने पर होंगी। लेकिन उसके लिए सितारों से सज़ी रॉयर्ल चैलेंजर्स की टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी होगी। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के नाम जो आरसीबी को इस साल खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 7 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। डु प्लेसिस लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अहम हिस्सा थे और उन्होंने सीएसके को कई अहम मौकों पर जीत भी दिलवाई थी। फाफ एक शानदार बल्लेबाज़ है, वहीं इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास कप्तानी करने का अनुभव भी है। यहीं वज़ह है कि फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। फाफ ने अब तक 100 आईपीएल मैच खेलते हुए लगभग 35 की शानदार औसत से 2935 रन बनाए हैं। पिछले साल इस बल्लेबाज़ ने 16 मैच में 633 रन ठोके थे। यहीं वज़ह है कि डु प्लेसिस आरसीबी को उनका पहला आईपीएल टाइटल जितवाने में अहम प्लेयर साबित हो सकते हैं।