IPL 2022: खराब शुरूआत के बाद भी केकेआर ने दिल्ली को दिया 147 का लक्ष्य, नीताश राणा ने ठोका पचास (Image Source: BCCI)
नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरूआत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 83 रन के तक पहुंचते-पहुंचते और 5 बल्लेबाज आउट हो गए। लेकिन राणा क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।