IPL 2022: खराब शुरूआत के बाद भी केकेआर ने दिल्ली को दिया 147 का लक्ष्य, नीताश राणा ने ठोका पचास
नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है।
नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरूआत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 83 रन के तक पहुंचते-पहुंचते और 5 बल्लेबाज आउट हो गए। लेकिन राणा क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अय्यर ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं राणा ने टूर्नामेंट में अपना 15वां अर्धशतक जड़ा और 34 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 57 रन बनाए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए।
दिल्ली के लिए कुलदीप ने तीन ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट, वहीं चेतन सकारिया और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।