Cricket Image for IPL Auction 2022 : अपने ही जाल में ना फंस जाए पंजाब किंग्स, 11.50 करोड़ में खऱीदा (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 ऑक्शन के पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 10 टीमों ने मिलकर 74 खिलाड़ी खरीदे, जबकि 23 को कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि, ये ऑक्शन जब दूसरे दिन शुरू हुआ तो लियाम लिविंगस्टोन की बल्ले-बल्ले हो गई।
इस अंग्रेज़ खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाईज़ी लड़ती हुईं दिखी लेकिन आखिरकार पंजाब किंग्स की टीम ने बाज़ी मार ली। पंजाब की टीम ने लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ की भारी भरकम धनराशि देकर खऱीदा। हालांकि, अब सवाल ये उठता है कि क्या ये डील अच्छी है या बुरी।
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें पिछले सीज़न का रुख करना होगा। आईपीएल 2021 में लिविंगस्टोन जब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, तो वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। लिविंगस्टोन को रॉयल्स ने ओपनिंग से लेकर हर नंबर पर ट्राई किया लेकिन वो कहीं भी नहीं चले।