दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में सोमवार (18 अप्रैल) को दो और सदस्य कोविड पॉजिटिव आए हैं। जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है औऱ एक सपोर्ट स्टाफ का सदस्य है। स्पोर्ट्स टुडे की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श वायरस की चपेट में आए हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। शुक्रवार को टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) भी पॉजिटिव पाए गए थे। 26 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 15वें सीजन में यह पहला कोविड का मामला था।
शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों औऱ सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए थे। क्योंकि आईपीएल प्रबंधन द्वारा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा गया था।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड