चेपॉक में आईपीएल 2023 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) ने चेन्नई सुपर किंग्स के अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आउट करने के लिए खुद की गेंद पर ही शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर काफी की जा रही है। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का 12वां ओवर करने आये ललित ने पहली गेंद फुलर गेंद फेंकी, जिस पर रहाणे बाहर निकले और नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े शिवम दुबे की और शॉट खेला। वहीं ललित ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने इस मैच में 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये।
What a catch by Lalit Yadav!
— OneCricket (@OneCricketApp) May 10, 2023
Even the umpire is in awe. #CSKvDC #IPL2023 #Cricket pic.twitter.com/oR73F9Jfdg
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। इस विकेट के धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते। हम इसे सरल रखने की कोशिश करते हैं। हम उसी बात को दोहराने की कोशिश करते हैं। अपनी योजना को पूरा करने का प्रयास करें। अपनी योजनाओं को अमल में लाने का प्रयास करें। हमने एक बदलाव किया है। रायुडू दुबे की जगह आये है।"