Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर ने कहा- हमें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा

आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर ने कहा- हमें खराब फील्डिंग का  खामि
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर ने कहा- हमें खराब फील्डिंग का खामि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 19, 2023 • 11:46 PM

आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।  इस हार के साथ पंजाब का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 19, 2023 • 11:46 PM

शिखर ने मैच के बाद कहा कि, "हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए, लेकिन कुरेन, जितेश और शाहरुख ने हमें मैच में वापस लेकर आये। यह एक प्रतिस्पर्धी टोटल था और हमारे गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा। हमारी फील्डिंग काफी खराब रही और हमने कैच भी छोड़े जिस वजह से हम मैच से बाहर कर दिया। युवा टीम ने और मैंने एक लीडर के रूप में भी बहुत कुछ सीखा है।"

Trending

आखिरी ओवर राहुल चाहर से करवाने को लेकर पंजाब के कप्तान ने कहा कि, "मुझे पता था कि मुझे मैच को गहराई तक ले जाना है, इसलिए मैं चाहता था कि मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जल्दी गेंदबाजी करें, इसलिए राहुल को आखिरी ओवर फेंकना था। आखिरी गेम में मैंने हरप्रीत को अंतिम ओवर दिया था, यह सतह और स्थिति पर निर्भर करता है।"

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 49(31)* रन सैम कुरेन के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम के अलावा जितेश शर्मा ने 44(28) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। 

इन दोनों बल्लेबाजों ने 64 (44) रन की साझेदारी की। वहीं अंत में शाहरुख खान ने 41(23)* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस तेजतर्रार पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। शाहरुख और सैम ने 73*(37) रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नवदीप सैनी के खाते में गए। ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़म्पा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह मैच 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर और 183 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51(30) रन देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 50(36) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। 

Also Read: IPL T20 Points Table

इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 73 (49) रन की साझेदारी निभाई। शिमरोन हेटमायर ने भी 46(28) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने चटकाए। वहीं सैम कुरेन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने एक- एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। 

Advertisement

Advertisement