Advertisement

आईपीएल 2023: रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मंगलवार को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए

IANS News
By IANS News April 04, 2023 • 18:14 PM
IPL 2023: RCB batter Rajat Patidar ruled out with Achilles' heel injury (Photo credit: RCB)
IPL 2023: RCB batter Rajat Patidar ruled out with Achilles' heel injury (Photo credit: RCB) (Image Source: IANS)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मंगलवार को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए।

रजत ने बेंगलुरु के पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था। आरसीबी को उम्मीद थी कि 29 वर्षीय बल्लेबाज इस सत्र में किसी समय खेलने के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन अब वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

Trending


फ्रेंचाइजी ने फिलहाल उनकी जगह किसी खिलाड़ी को घोषित नहीं करने का फैसला किया है। अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

बेंगलुरु ने एक बयान में कहा, रजत पाटीदार आईपीएल 2023 में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आरसीबी रजत पाटीदार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पाटीदार को पिछले वर्ष मेगा नीलामी में नहीं खरीदा गया था और वह विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया को चोट लगने के बाद सत्र के मध्य में टीम में आये थे। वह 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाकर फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली के बाद बेंगलुरु के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे।

आरसीबी छह अप्रैल को अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेगी। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 


Cricket Scorecard

Advertisement