आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। वहीं राजस्थान के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें है।
इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पंजाब ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रभसिमरन सिंह की जगह नाथन एलिस को खिलाया। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम कुरेन के बल्ले से निकले। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 28 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली।