आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे। राजस्थान के कप्तान संजू ने जब उनसे 19वां ओवर करवाया। उनका ये फैसला गलत हो गया क्योंकि चहल के इस ओवर में सैम कुरेन और शाहरुख खान ने 4 6 Wd 1 6 6 4 सहित कुल 28 रन खर्च कर डाले। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
लेग स्पिनर चहल ने 19वें ओवर की पहली गेंद शाहरुख खान को फ्लैट और तेज डाली। वहीं शाहरुख ने इस पर मिड विकेट पर चौका जड़ दिया। चहल ने दूसरी गेंद फुल और मिडिल स्टंप पर डाली, शाहरुख ने इस पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए डीप मिड विकेट पर छक्का मार दिया। तीसरी गेंद वाइड रही। तीसरी गेंद पर शाहरुख ने सिंगल लिया। वहीं चौथी गेंद पर सैम ने भी अपने हाथ खोले और छक्का मार दिया।
Raining sixes in Dharamsala
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
A strong finish THAT from @PunjabKingsIPL
Scorecard https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/uO6iEcRGPS
5वीं गेंद चहल ने स्लॉट में फ्लाइटेड डाली और सैम ने इस पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए डीप मिड विकेट पर छक्का मार दिया। चहल ने आखिरी गेंद फुल और पैड पर डाली, वहीं सैम ने स्क्वायर लेग पर फ्लिक किया लेकिन सब्स्टियूट फिल्डर फरेरा ने कैच छोड़ दिया और गेंद चौके के लिए चली गयी। चहल ने इस ओवर में कुल 28 रन दिए। चहल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 40 रन दिए लेकिन एक विकेट भी नहीं ले पाए।