IPL 2024: KKR पॉइंट्स टेबल में खलबली मचाकर बनी टेबल टॉपर, राजस्थान को हुआ नुकसान, देखें कौन से टीमें टॉप 4 में
IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार (6 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 98 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता
केकेआर बनी टॉपर
केकेआर की 11 मैच में यह आठवीं जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में 16 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस धमाकेदार जीत से केकेआर का नेट रनरेट +1.453 हो गया है। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ा, जो फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई है। राजस्थान के भी 16 पॉइंट हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में केकेआऱ से बहुत पीछे है।
Trending
वहीं 11 मैच में पांचवीं हार के साथ लखनऊ पांचवें नंबर पर हैं। लखनऊ के साथ चेन्नई सुपर किंग्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के भी 12-12 पॉइंट्स हैं, लेकिन केएल राहुल की टीम की नेट रनरेट -0.371 हो गई है।
KKR - Table Toppers! #IPL2024 #KKR #LSGvKKR #CricketTwitter pic.twitter.com/vG7dEhaCZi
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 5, 2024
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। वह 11 मैचों में 67.75 की औसत से 542 रन बना चुके हैं। 11 मैच में 541 रन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं
Also Read: Live Score
पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है, जो अभी तक 11 मैच में 17 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं। पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने भी 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह की औसत और इकॉनमी उनसे बेहतर है।