Advertisement

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की घटिया हरकत! मेलबर्न में Team India को प्रैक्टिस के लिए नहीं मिली फ्रेश पिच

AUS vs IND 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया बेहद नाखुश है। इसका कारण मेलबर्न में उन्हें उपलब्ध करवाई गई प्रैक्टिस पिचें हैं जो कि बिल्कुल भी फ्रेश नहीं थी।

Advertisement
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की घटिया हरकत! मेलबर्न में Team India को प्रैक्टिस के लिए नहीं
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की घटिया हरकत! मेलबर्न में Team India को प्रैक्टिस के लिए नहीं (MCG Pitch Controversy)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 23, 2024 • 12:45 PM

MCG Pitch Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ भेदभाव की खबरें सामने आईं हैं। दरअसल, MCG के ग्राउंड पर टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए फ्रेश पिच नहीं मिली, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए बिल्कुल फ्रेश पिच पर अभ्यास करने का मौका मिलने वाला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 23, 2024 • 12:45 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। मौजूदा BGT सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया, लेकिन इस दौरान मेहमान टीम को एक भी दिन फ्रेश पिच पर अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। खबरों के अनुसार टीम इंडिया को जो पिच उपलब्ध करवाई गई वो बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिचों से बिल्कुल अलग थी और उनमें कम उछाल और कम गति थी।

Trending

खबरों के अनुसार इन पिचों पर बेहद कम घास थी और ये पिचें बिग बैश लीग में प्रैक्टिस के लिए तैयार कराई गईं थी। इसके अलावा MCG में भारतीय टीम के अभ्यास के लिए जो गेंदबाज़ उपलब्ध करवाए गए उनकी गुणवत्ता भी कुछ खास नहीं थी जिस वजह से भारतीय टीम ने उनका भी काफी कम इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि इन सभी कारणों से मेहमान टीम काफी नाराज है।

इसके इतर अब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस के लिए MCG में बिल्कुल फ्रेश पिच पर अभ्यास करने का मौका मिलेगा। ये वैसी ही पिच होगी जैसी बॉक्सिंग डे टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली है। ऐसे में ये साफ है कि ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेलने शुरू कर दिये हैं और वहां की मीडिया से लेकर पिच क्यूरेटर तक टीम इंडिया को परेशान करने में पीछे नहीं हट रहे।

1-1 की बराबरी पर खड़ी है BGT सीरीज

बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी की हुई है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने एडिलेड में शानदार वापसी की और 10 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद गाबा टेस्ट बारिश के कारण काफी बाधित रहा जिस वजह से वो ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और फिर पांचवां टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से होगा। ये दोनों मुकाबलें ही सीरीज का रिजल्ट डिसाइड करेंगे।

Advertisement

Advertisement