Advertisement

बाबर आजम अनोखा रिकॉर्ड बनाने से 3 रन दूर, दुनिया में सिर्फ रोहित शर्मा- विराट कोहली कर पाए हैं ऐसा

Babar Azam, South Africa vs Pakistan 1st Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार पहला मैच दोपहर 1.30

Advertisement
बाबर आजम अनोखा रिकॉर्ड बनाने से 3 रन दूर, दुनिया में सिर्फ रोहित शर्मा- विराट कोहली कर पाए हैं ऐसा
बाबर आजम अनोखा रिकॉर्ड बनाने से 3 रन दूर, दुनिया में सिर्फ रोहित शर्मा- विराट कोहली कर पाए हैं ऐसा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2024 • 12:52 PM

Babar Azam, South Africa vs Pakistan 1st Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2024 • 12:52 PM

तीनों फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन

Trending

बाबर ने ने अभी तक 55 टेस्ट की 91 पारियों में 43.92 की औसत से 3997 रन बनाए हैं। 3 रन बनाते ही वह दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है। बाबर ने वनडे में 5957 रन बनाए हैं, वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4223 रन दर्ज हैं। 

पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज

इसके अलावा वह पाकिस्तान के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजामम उल हक, मोहम्मद यूसुफ. अजहर अली, सलीम मलिक, मिस्बाह उल हक,जहीर अब्बास, असद शफीक, मुद्दसर नजर औऱ सईद अनवर इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में फ्लॉप होने के बाद बाबर ने वनडे सीरीज से फॉर्म में वापसी की। तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से 148 रन आए, जिसमें उन्होंने लगातार दो पारियों में अर्धशतक जड़े। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेसट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब,सऊद शकील, आमेर जमाल, सलमान आगा, कामरान गुलाम,खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह और नौमान अली। 

Advertisement

Advertisement