लखनऊ की पहली जीत से IPL पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, मुंबई इंडियंस का बुरा हाल, जानें किसके पास हैं ऑरेंज और पर्पल कैप
IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शनिवार (30 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 21 रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
इस जीत के साथ ही लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है औऱ टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दो मैच में एक जीत के साथ लखनऊ का नेट रनरेट +0.025 है। मैच से पहले टीम टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर थी। वहीं तीन मैच में दूसरी हार के बाद पंजाब किंग्स एक पायेदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब का नेट रनरेट -0.337 हो गया है।
LSG Open Their Account In IPL 2024!#IPL2024 #LSGvPBKS pic.twitter.com/stRUumZOZf
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 30, 2024
लखनऊ की जीत से मुंबई इंडियंस का भी नुकसान हुआ है औऱ पांच बार की चैंपियन सबसे नीचे दसवें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई को अपने शुरूआत के दोनों मैच में हार मिली है। वहीं मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर बनी हुई है।
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने 3 मैचों में 90.50 की औसत और 141.41 की स्ट्राईक रेट से 181 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं।
Also Read: Live Score
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप है। रहमान ने 2 मैच में 6 विकेट अपने खाते में डाले हैं।