Advertisement

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने PBKS के खिलाफ रोमांचक जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,इनके पास पहुंचे ऑरेंज औऱ पर्पल कैप

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने...

Advertisement
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने PBKS के खिलाफ रोमांचक जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,इनके पास पहुंचे ऑरें
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने PBKS के खिलाफ रोमांचक जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,इनके पास पहुंचे ऑरें (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 19, 2024 • 07:57 AM

इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा  (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 19, 2024 • 07:57 AM

मुंबई को हुआ फायदा

सात मैच में तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट -0.133 हो गया है। मैच से पहले मुंबई नौंवे नंबर पर थी। गुजरात टाइटंस फिसलकर आठवें नंबर पर आ गई है। 

पंजाब को सात मैच में पांचवी हार मिली है और टीम टेबल में फिसलकर नौंवे नंबर पर आ गई है। उसका नेट रनरेट -0.251 हो गया है। मैच से पहले पंजाब आठवें नंबर पर थी। 

किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप?  

सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने अभी तक 7 मैच में 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल है। 318 रन के साथ रियान पराग दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। 7  मैच में 12  विकेट के साथ राजस्थान के युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement


Advertisement