Advertisement

IPL 2024: सनवीर ने हवा में कूदते हुए पकड़ा स्टोइनिस का अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, देखें Video

आईपीएल 2024 के 57वें मैच में हैदराबाद के सनवीर सिंह ने लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस का आगे की तरफ डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका।

Advertisement
IPL 2024: सनवीर ने हवा में कूदते हुए पकड़ा स्टोइनिस का अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, देखें Vi
IPL 2024: सनवीर ने हवा में कूदते हुए पकड़ा स्टोइनिस का अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, देखें Vi (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 08, 2024 • 08:38 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सनवीर सिंह (Sanvir Singh) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बेहतरीन कैच लपका। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 08, 2024 • 08:38 PM

पारी का 5वां ओवर करने आये भुवनेश्वर ने दूसरी गेंद स्टोइनिस को शार्ट डाली। स्टोइनिस ने इस पर मिड ऑन कि ओर पुल शॉट खेलने की कोशिश कि लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और वहां खड़े सनवीर दौड़कर आये और आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका। ये कैच थर्ड अंपायर के पास गया और रीप्ले में साफ पता चल गया कि गेंद जमीन से नहीं लगी है। वो आउट होने के बाद अंपायर से बहस भी कर रहे थे। स्टोइनिस 5 गेंद में मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

Trending

लखनऊ के कप्तान राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। वह (पिच) और कुछ खेल जो यहां खेले गए हैं। यह भूलना मुश्किल है कि यह खेल दोनों पक्षों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमने पर्याप्त क्रिकेट खेला है। हम एक समय में एक ही चीज पर ध्यान देंगे, पहले अच्छी बल्लेबाजी करें और बोर्ड पर रन लगाएं। घर पर खेलने से फर्क पड़ता है, लेकिन हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि हमें पता होता है कि परिस्थितियां कैसी होंगी। क्विंटन की वापसी हुई है, मोहसिन नहीं खेलेंगे और कुछ अन्य बदलाव भी हुए है।"

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक। 

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा। 

Advertisement

Advertisement