VIDEO: रफ्तार का सौदागर अविनाश सिंह, वायरल हो रहा है RCB के बॉलर का वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने जम्मू के तेज गेंदबाज अविनाश सिंह को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में खरीदा था। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
IPL Mini Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (Mini Auction 2023) में कई ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी किस्मत चमकी और उनमें से ही एक खिलाड़ी का नाम था अविनाश सिंह (Avinash Singh)। 24 साल के इस तेज़ गेंदबाज को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने 60 लाख रुपये में खरीदा। एक ऑटो ड्राइवर के बेटे का आईपीएल में चयन होना किसी भी सपने से कम नहीं था और ऐसे में जम्मू के उमरान मलिक के बाद एक और तेज़ गेंदबाज़ सुर्खियों में आ गया।
आरसीबी में चयन होने के बाद हर कोई जानना चाहता था कि आखिरकार बिना कोई घरेलू क्रिकेट खेले सुर्खियों में आने वाले अविनाश कैसी बॉलिंग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अविनाश की बॉलिंग देखना चाहते हैं तो चलिए आपका इंतज़ार खत्म करते हैं क्योंकि इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गन स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं।
Trending
इस वायरल वीडियो में अविनाश ब्लैक टी-शर्ट और लोअर में नजर आ रहे हैं। उनकी तेज़ रफ्तार की गेंद पर बल्लेबाज़ कांपता हुआ दिख रहा है और यकीन मानिए ये तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की गति को टक्कर देता दिखेगा। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें आरसीबी के इस गेंदबाज़ को आईपीएल में देखने का इंतज़ार है।
A lot of people have been asking for videos of Avinash Singh, a J&K pacer bought by #RCB in Auction2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction2023! Actually, he hasn’t played any domestic cricket, so there’s footage!
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 31, 2022
Here’s a recent video of him bowling in nets, courtesy his Instagram handle (@/avinashmanhass)! pic.twitter.com/70vvZFuKl8
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में अविनाश ने पहली बार लेदर बॉल से बॉलिंग शुरू की थी। वो टेनिस बॉल से बॉलिंग करते थे लेकिन एक दिन वो अपने दोस्त के साथ एक क्रिकेट अकेडमी में यूं ही मज़े के लिए चले गए। ये अकेडमी मयंक गोस्वामी की है, जो जम्मू-कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। यहां अविनाश ने पहली बार लेदर गेंद से गेंदबाजी की और उन्हें बॉलिंग करता देख हर कोई हैरान था और उसके बाद जो हुआ आपके सामने है।