IPL 2020 Final (BCCI)
नई दिल्ली, 27 जनवरी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का उपयोग किया जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को यहां गर्विनंग काउंसिल की बैठक से इतर यह जानकारी दी। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान चोट लग जाती है तो वह मैच से बाहर जा सकता और उसके स्थान पर कोई और खिलाड़ी मैच में आ सकता है, इसे कन्कशन नियम कहा जाता है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच 29 मार्च को होगा और फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल से पहले बीसीसीआई विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑल स्टार्स मैच का आयोजन करेगा। यह मैच, चैरिटी मैच होगा।