आईपीएल 2016 सिर्फ और सिर्फ कोहली के लिए याद किया जाएगा- एबी डिविलियर्स ()
22 मई, बेंगलुुरु (CRICKETNMORE) आईपीएल 2016 में विराट कोहली की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया है ऐसे में कोहली के साथ खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने कोहली की बल्लेबजी की तारीफ करते हुए कहा है कि आईपीएल 2016 इतिहास में सिर्फ और सिर्फ कोहली के यादगार पारियों के लिए याद किया जाएगा।
कोहली के बारे में ऐसा कह कर डिविलियर्स ने साबित कर दिया है कि कोहली की तुलना इस जमाने के किसी भी बल्लेबाज से नहीं हो सकती है।
कोहली की बल्लेबाजी ने डिविलियर्स को इस कदर हैरत में डाल दिया है कि मिस्टर 360 ने यहां तक कर कह डाला है कि कुछ साल पहले कोहली मेरे से बैटिंग टिप्स जाननें के लिए बात करते थे लेकिन अब कोहली की बल्लेबाजी देखकर मुझको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।