आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन ने वनडे इंटरनेशनल से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में जड़ा है सबसे तेज शतक
आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन (Kevin O'Brien) ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ओ'ब्रायन ने अपने वनडे करियर में खेले गए 152 मैचों में 29.42...
आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन (Kevin O'Brien) ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ओ'ब्रायन ने अपने वनडे करियर में खेले गए 152 मैचों में 29.42 की औसत से 3619 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 114 विकेट भी चटकाए।
ओ’ब्रायन ने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे से संन्यास का फैसला किया है।
Trending
ओ’ब्रायन के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 63 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों में शतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज है।
वनडे इंटरनेशनल में सबसे खराब इकॉनमी रेट का अनचाहा रिकॉर्ड भी ओ'ब्रायन के नाम है। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैनबरा में खेले गए मुकाबले में ओ'ब्रायन ने 7 ओवरों में 13.57 के इकॉनमी रेट से 95 रन दिए हैं।
Ireland’s star batsman Kevin O’Brien has announced his retirement from ODI cricket.
— ICC (@ICC) June 18, 2021
The 37-year-old finishes his ODI career with 3619 runs and two centuries, which includes the famous 113 against England in the 2011 @cricketworldcup pic.twitter.com/TAGpWyfk6F