आयरलैंड के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने शुक्रवार (15 मार्च) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में 27 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। अपनी इस पारी से स्टर्लिंग ने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल में 400 चौके पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। स्टर्लिंग के इस फॉर्मेट में 134 पारियों में 401 चौके हो गए हैं। बता दें कि स्टर्लिंग सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम औऱ मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में बाबर आजम (395 चौके) दूसरे औऱ विराट कोहली (361 चौके) तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
Ireland's Paul Stirling becomes the first player to hit 400 fours in men's T20Is. pic.twitter.com/mMbiyEU3UN
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 16, 2024