OMG: आईपीएल ऑक्शन में इन बड़े भारतीय दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीदार
20 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। आईपीएल के इतिहास में 80 विकेट ले चुके इरफान पठान को आईपीएल 2017 के नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के लिए नहीं खरीदा। आपको बता दें आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब
20 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। आईपीएल के इतिहास में 80 विकेट ले चुके इरफान पठान को आईपीएल 2017 के नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के लिए नहीं खरीदा। आपको बता दें आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इरफान पठान आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई देगें। आईपीएल 2017: अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने IPL नीलामी रचा इतिहास
अबतक के आईपीएल में इऱफान पठान ने किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स , सनराइजर्स हैदराबाद , चेन्नई सुपरकिंग्स और पुणे सुपरजायंट्स के लिए अपनी भागीदारी दे चुके हैं।
Trending
गौरतलब है कि इरफान पठान इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे हैं ऐसे में उम्मीद थी कि आईपीएल 2017 में इरफान पठान को नई टीम जरुर मिलेगी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप मे किसी ने भी इरफान पठान को नहीं खरीदा। VIDEO: जब बेन स्टोक्स के खरीदने के लिए फ्रेंचाइजों के बीच मच गई होड़
इरफान पठान की बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखी गई थी। लाइव अपटेट्स ऑक्शन
इरफान पठान के अलावा इशांत शर्मा को भी नहीं खरीदा गया यहां तक की टी- 20 क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग पर मौजूद इमरान ताहिर को भी किसी ने नहीं खरीदा। चेतेश्वर पुजारा भी आईपीएल फ्रेंचाइजों की पसंद नहीं बन पाए।