पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वकार यूनिस ने भारतीय टीम पर तंज कसा और कहा कि शाहीन के बाहर होने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहत की सांस लेंगे।
यूनिस के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने तो उन्हें आईना दिखाया ही लेकिन अब भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी यूनिस को करारा जवाब दिया है। शाहीन के साथ-साथ भारतीय टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जिससे बल्लेबाज़ों की लाइफ आसान होने वाली है।
वकार यूनिस के ट्वीट को लेकर भारतीय फैंस निराश थे तभी इरफान पठान ने भी ट्वीट करके वकार यूनिस की बोलती बंद कर दी। पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं।' इरफान का ये ट्वीट फैंस सीधे तौर पर वकार यूनिस को जवाब समझ रहे हैं और एक बार फिर से वकार की ट्रोलिंग शुरू हो गई है।
It’s a relief of other teams that Bumrah and Harshal aren’t playing this Asia cup!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2022