Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देना', इरफान पठान ने कर दी वकार यूनिस की बोलती बंद

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस को करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

Advertisement
Cricket Image for 'इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देना', इरफान पठान ने कर दी वकार यूनिस की बोलती
Cricket Image for 'इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देना', इरफान पठान ने कर दी वकार यूनिस की बोलती (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 21, 2022 • 05:06 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वकार यूनिस ने भारतीय टीम पर तंज कसा और कहा कि शाहीन के बाहर होने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहत की सांस लेंगे। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 21, 2022 • 05:06 PM

यूनिस के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने तो उन्हें आईना दिखाया ही लेकिन अब भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी यूनिस को करारा जवाब दिया है। शाहीन के साथ-साथ भारतीय टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जिससे बल्लेबाज़ों की लाइफ आसान होने वाली है।

Trending

वकार यूनिस के ट्वीट को लेकर भारतीय फैंस निराश थे तभी इरफान पठान ने भी ट्वीट करके वकार यूनिस की बोलती बंद कर दी। पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं।' इरफान का ये ट्वीट फैंस सीधे तौर पर वकार यूनिस को जवाब समझ रहे हैं और एक बार फिर से वकार की ट्रोलिंग शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि एशिया कप का आगाज़ 27 अगस्त से होने वाला है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होगी। जब आखिरी बार ये दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था ऐसे में रोहित शर्मा की टीम उस हार को भूली नहीं होगी और बदला लेने के लिए बेकरार होगी।

Advertisement

Advertisement