WATCH: जगज़ाहिर हुई शिवम दुबे की कमज़ोरी, स्टोइनिस ने कुछ ऐसे बनाया शिकार
शिवम दुबे आईपीएल 2024 में शानदार लय में चल रहे थे लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में उनका बल्ला नहीं चला और इस मैच में जिस तरह से वो आउट हुए उससे उनकी कमज़ोरी भी सामने आ गई।
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में वो कुछ खास करने मे असफल रहे और 8 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में शिवम दुबे को जिस तरह से अपने जाल में फंसाया उससे उनकी कमज़ोर भी जगज़ाहिर हो गई।
स्टोइनिस ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद डाली जिस पर दुबे ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की मगर उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन वैसा नहीं हुआ जैसा वो चाहते थे और परिणामस्वरूप गेंद बल्ले पर लगने के बाद हवा में चली गई और विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने दौड़कर एक आसान से कैच को पूरा किया और दुबे की पारी का अंत कर दिया। दुबे के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर इरफान पठान का ट्वीट भी आ गया और उन्होंने दुबे की कमज़ोरी को एक बार फिर से पॉइंट आउट किया।
Trending
In the air & taken by the #LSG skipper
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
Marcus Stoinis gets a massive wicket in the form of Shivam Dube
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/IFU6PohtxM
पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऑफ स्टंप लाइन के बाहर के उस शॉट के बारे में मैं काफी समय से बात कर रहा हूं। आखिरकार एक गेंदबाज ने दुबे के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया।'
That shot outside the off stump line I have been talking abt since long now. Finally a bowler use that against Dube.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 19, 2024
Also Read: Live Score
इस मैच में स्टोइनिस ने जिस तरह से दुबे को शिकार बनाया उसने बाकी टीमों को भी ये मैसेज दिया होगा कि इस रणनीति से शिवम दुबे को जाल में फंसाया जा सकता है ऐसे में आने वाले मैचों में दुबे इसका कैसे जवाब देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अगर ये सचमुच दुबे की कमजोरी साबित हुई तो ना सिर्फ सीएसके के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं बल्कि दुबे के टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन पर भी सवालिया निशान उठ सकते हैं।