Advertisement

'उम्मीद है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम भी खिलाड़ियों के नाम पर होंगे'

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने के फैसले का स्वागत किया है।

Advertisement
Cricket Image for Irfan Pathan Reaction On Rename Rajiv Gandhi Khel Ratna Award
Cricket Image for Irfan Pathan Reaction On Rename Rajiv Gandhi Khel Ratna Award (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 06, 2021 • 03:50 PM

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने के फैसले का स्वागत किया है। इरफान पठान ने इस बात की भी उम्मीद जताई है कि शायद भविष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियमों का नाम भी प्रतिष्ठित खेल हस्तियों के नाम पर ही रखा जाएगा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 06, 2021 • 03:50 PM

इरफान पठान ने ट्वीट कर इस बात पर खुशी जताई है। इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'इस कदम का स्वागत है। खिलाड़ी को सम्मान और पुरस्कार उनके नाम पर मिल रहा है। उम्मीद है कि खेलों में ऐसी कई चीजें शुरू होंगी। उम्मीद है कि भविष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम भी खिलाड़ियों के नाम पर होंगे।'

Trending

इरफान पठान के इस कमेंट को क्रिकेट स्टेडियमों का नाम राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों के नाम पर रखने की प्रवृत्ति पर कटाक्ष के रूप में भी देखा जा सकता है। भारत में राजनीतिक नेताओं के नाम पर कई स्टेडियम हैं। इसमें वानखेड़े (मुंबई), डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) और एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) जैसे प्रसिद्ध स्टेडियम शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर इस बात की घोषणा की कि देश में सर्वोच्च खेल सम्मान का नाम बदलकर हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा। इरफान पठान के अलावा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेट के दिग्गजों द्वारा भी सरकार के इस फैसले की सराहना की गई है।

Advertisement

Advertisement