इरफान पठान को मिला इस टीम में शामिल होने का ऑफर, हेड कोच बनेंगे कपिल देव
26 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इरफान पठान घरेलू क्रिकेट में अगले तीन साल के लिए जम्मू एंड कश्मीर की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इरफान को जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा बतौर खिलाड़ी और मेंटोर
हालांकि कपिल ने कहा है कि वह कोच के तौर पर पूरा समय नहीं दे पाएंगे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इरफान पठान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “वो जानना चाहते हैं कि क्या मैं अगले तीन सीजन के लिए उनकी टीम से जुड़ना चाहता हूं। मुझे मेरी एनओसी मिल गई है और जेकेसीए का प्रस्ताव अच्छा है। मैं एक-दो दिन में अपना फैसला बता दूंगा।”
Trending
टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेलने वाले इरफान पठान को हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में बड़ौदा की टीम से बाहर निकाल दिया गया था। उनकी जगह दीपक हुडा को टीम का कप्तान बनाया गया था।
Absolute legend and a great host @therealkapildev sir thank u for great time n some great advice #allrounder #legend #greatma pic.twitter.com/5OTbjluV0n
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 25, 2018