Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू मैच खेल सैम कोनस्टास और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। पहले सत्र के खेल के दौरान ओवर खत्म होने के बाद दूसरे छोर पर जाते हुए कोहली और कोनस्टास का कंधा टकराया। जिसके बाद भारतीय दिग्गज और 19 साल के युवा ओपनर के बीच थोड़ी नोंक-झोंक भी हुई।
दरअसल पारी के 10वें ओवर के दौरान जब विराट कोहली इस युवा बल्लेबाज के पास से गुजरे तो दोनों के कंधे भिड़ गए, इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई और उस्मान ख्वाजा और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोनस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। कोनस्टास ने निडरता के साथ बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोनस्टास ने 64 गेदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।