VIDEO: उस्मान ख्वाजा ने गिफ्ट किया बुमराह को विकेट, बुमराह को भी नहीं हुआ यकीन
उस्मान ख्वाजा मेलबर्न टेस्ट में शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह को मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद बुमराह का रिएक्शन भी देखने लायक था।
Jasprit Bumrah vs Usman Khawaja: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा शानदार लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग भी रहा था कि वो अपने अर्द्धशतक को शतक में तब्दील कर देंगे लेकिन वो जसप्रीत बुमराह के खिलाफ गलती कर बैठे और अपना विकेट गिफ्ट कर गए।
उस्मान ख्वाजा का विकेट 45वें ओवर में गिरा जब बुमराह के ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं हुई और मिडविकेट पर खड़े केएल राहुल ने आसान सा कैच पकड़कर ख्वाजा की पारी का अंत कर दिया। ख्वाजा को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए जबकि बुमराह भी अपने हाथों से अपना चेहरा छिपाते हुए दिखे। ख्वाजा के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
#Jaspritbumrah reaction after taking #usmankhawaja wicket is crazy to watch #INDvsAUS #proudlysupportelvishyadav #Christmas #MaxTheMovie pic.twitter.com/tPoiJpgoEf
— faisal khan (@faisuu2398) December 26, 2024
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले सेशन में भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कोनस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। कोनस्टास ने निडरता के साथ बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोनस्टास ने 64 गेदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद ख्वाजा ने भी अर्द्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं और मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर टिके हुए हैं। ऐसे में अगर भारत को इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें गुच्छों में दो-तीन विकेट चटकाने होंगे।