Ishan Kishan की ये गलती इंडियन टीम को ले डूबी, ऑस्ट्रेलिया को फ्री में मिले इतने रन; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था जहां ईशान किशन की खराब कीपिंग इंडियन टीम को काफी महंगी पड़ी।
Ishan Kishan Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 5 विकेट से हरा दिया। यहां वेड और मैक्सवेल की जोड़ी ने आखिरी दो ओवर में 45 रन बनाए जिसके दौरान जितना खराब प्रदर्शन गेंदबाज़ों का रहा उससे कई ज्यादा खराब काम विकेट के पीछे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान काफी डीयू आ चुका था जिस वजह से बॉलर्स के लिए गेंद को ठिकाने पर गिराने में कठिनाई हो रही थी। 19वां ओवर करने आए अक्षर पटेल अपनी शुरुआत 3 गेंदों पर 10 रन दे चुके थे, लेकिन फिर चौथी गेंद पर उन्होंने वापसी करते हुए डॉट बॉल फेंकी। अब इंडियन टीम के लिए चीजे ठीक होती दिख रही थी, लेकिन तभी अचानक ईशान किशन ने विकेट के पीछे से अपील कर दी।
Trending
Looks like Ishan Kishan is playing for Australia.#INDvsAUS pic.twitter.com/xm41rIGPpV
— (@SwaraMSDian) November 28, 2023
ये काम उन्होंने इंडियन टीम की भलाई के लिए किया था, लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। अंपायर ने ईशान की स्टंपिंग का रिव्यू देखा जिसके बाद उन्होंने पाया कि बल्लेबाज़ तो आउट नहीं है, लेकिन जिस तरह ईशान ने गेंद को पकड़ा उस वजह से ये बॉल एक नो बॉल है। यानी अब अगली गेंद फ्री हिट थी। मेथ्यू वेड ने नो बॉल का पूरा फायदा लिया और अगली गेंद पर छक्का लगा दिया।
Also Read: Live Score
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सात रन फालतू मिल गए थे। हालांकि ईशान की गलतियों का सिलसिला यही पर खत्म नहीं हुआ और उन्होंने इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर बॉल पकड़ने में सुस्ती दिखाई और एक बार फिर बाई के रूप में ऑस्ट्रेलिया को फ्री में चार रन मिल गए। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया की इनिंग का 19वां ओवर में मेहमान टीम को पूरी तरह गेम में वापस ले आया और फिर 20वें ओवर में भी मैक्सवेल ने चौके छक्कों की बरसात करके अपनी टीम को एक हाथ से निकल गया मैच आसानी से जीता दिया।