Ishan Kishan on regaining confidence amidst lean patch in IPL 2021 (Image Source: Google)
आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ जहां रोहित शर्मा की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इस मैच में मुंबई के लिए एक खुशी की बात और रही कि खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बल्ले से वापसी करते हुए महज 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए ईशान किशन ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी लेकिन उन्होंने बल्ले से सीधा खेलने की कोशिश की। साथी ही किशन ने यह भी कहा कि अपनी बल्लेबाजी को लेकर और जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तब उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड से इसके बारे में बात की थी।