आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले दोनों मुकाबले हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है लेकिन अभी भी दूसरी टीमों के सहारे विराट कोहली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। टीम इंडिया को अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ आज 3 नवंबर को खेलना है।
इस मुकाबले में विराट के सामने जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है लेकिन इस समय कप्तान कोहली के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द प्लेइंग इलेवन है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव पीठ में ऐंठन के कारण नहीं खेले थे जिसके चलते उनके मुंबई इंडियंस के साथी ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। किशन उस मैच में फ्लॉप साबित हुए थे और किशन के ही कारण टीम के बल्लेबाज़ी क्रम बदलना पड़ा था।
ऐसे में अब अगर सूर्यकुमार आज अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के लिए फिट हैं, तो उन्हें किशन के लिए वापस लाया जाना तय है। ये बदलाव इसलिए भी सही साबित हो सकता है क्योंकि सूर्यकुमार के आने से रोहित वापस ओपनिंग कर सकते हैं और कोहली अपने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।