Ishan Kishan Races to Fastest Fifty Ever from Mumbai Indians in IPL (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शुक्रवार (8 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में तूफानी पारी खेली। 262.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ईशान ने 32 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अपनी पारी में 68 रन सिर्फ चौकों छक्कों से ही बनाए।
ईशान ने इस दौरान सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने भी 16 गेदों में अर्धशतक ठोका था।
मुंबई इंडियंस के लिए यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।