इशांत शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा
3 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इशांत ने दूसरी पारी में डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन
3 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
इशांत ने दूसरी पारी में डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स औऱ जॉस बटलर का विकेट चटकाया। बटलकर का विकेट हासिल करते हुए उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में महान स्पिनर बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस विकेट के साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 243 विकेट हो गए हैं। जबकि चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में 29.74 की औसत औऱ 2.70 की इकॉनमी से 242 विकेट हासिल किए थे।
वह भारत के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में उनसे आगे अनिल कुंबले (619 विकेट), कपिल देव (434 विकेट), हरभजन सिंह (417 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (323 विकेट), जहीर खान (311 विकेट), बिशन सिंह बेदी (266 विकेट) ही उनसे आगे हैं।
Ishant Sharma now has 243 Test wickets! He has just gone ahead of BS Chandrashekar's tally of 242 wickets.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 3, 2018
Now only six Indian bowlers are ahead of him in Test cricket!#ENGvIND#INDvsENG