Advertisement

आईएसएल-4 : नेगी चमके, केरल ने दिल्ली को 2-1 से हराया

कोच्चि, 27 जनवरी (Cricketnmore) । दीपेंद्र सिंह नेगी के दोहरे सफल प्रयासों के दम पर मेजबान केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 13वें दौर के मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को 2-1 से हराते हुए हीरो

Advertisement
Images for आईएसएल-4 : नेगी चमके, केरल ने दिल्ली को 2-1 से हराया
Images for आईएसएल-4 : नेगी चमके, केरल ने दिल्ली को 2-1 से हराया ()
IANS News
By IANS News
Jan 27, 2018 • 11:20 PM

कोच्चि, 27 जनवरी (Cricketnmore)। दीपेंद्र सिंह नेगी के दोहरे सफल प्रयासों के दम पर मेजबान केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 13वें दौर के मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।

IANS News
By IANS News
January 27, 2018 • 11:20 PM

केरल की टीम की इस सीजन में यह चौथी जीत है जबकि दिल्ली को 12 मैचों में नौवीं हार मिली है। इस जीत के साथ केरल के कुल 17 अंक हो गए हैं और वह 10 टीमों की तालिका में दो स्थानों के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली की टीम अब भी फिसड्डी बनी हुई है। इस जीत ने केरल को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद दी है लेकिन उसकी उम्मीद अगले मैच में उसकी जीत और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

Trending

आईएसएल में पदार्पण कर रहे दीपेंद्र इस मैच में केरल के हीरो रहे। दीपेंद्र ने स्थानापन्न के तौर पर आने के बाद 48वें मिनट में एक बेहतरीन गोल किया और केरल को बराबरी दिला दी। दिल्ली ने कालू उचे द्वारा पेनाल्टी पर किए गए गोल की मदद से 35वें मिनट में बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दीपेंद्र ने 74वें मिनट में अपनी टीम के लिए पेनाल्टी हासिल किया, जिस पर गोल करते हुए इयान ह्यूम ने अपनी टीम को आगे कर दिया।

दिल्ली के लिए आगे जाने के लिहाज से कुछ नहीं बचा था और यही कारण था कि इस अहम मुकाबले में उसने सीटी बजने के साथ हमला कर दिया। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए अभी भी प्लेऑफ में जाने की राह बची हुई थी और यही कारण है कि उसने भी समान तीव्रता से हमले किए।

पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से लगभग बराबर हमले हुए। दिल्ली की टीम हर मैच की तरह इस मैच में गेंद को अपने पास अधिक देर तक रखने में सफल हुई लेकिन मिडफील्ड में सक्रियता की कमी के कारण उसके हमले निशाने पर नहीं आए।

सत्यसेन सिंह को अगर 35वें मिनट में प्रशांत के. ने बॉक्स के अंदर नहीं गिराया होता तो पहले हाफ का स्कोर कुछ और होता लेकिन प्रशांत की गलती पर मिले पेनाल्टी पर गोल करते हुए कालू उचे ने दिल्ली को 1-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर हाफ टाइम तक बरकरार रहा।

इसके बाद भी हालांकि केरल ने बराबरी का गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन दिल्ली के डिफेंडरों ने अच्छे प्रयास के बूते उन्हें सफलता नहीं हासिल करने दी।

दूसरे हाफ में हालांकि मेजबान टीम ने वापसी की और 48वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए मैच में रोमांच ला दिया। केरल के लिए यह गोल दीपेंद्र ने कार्नर पर किया। नेगी 46वें मिनट में करण स्वाने के स्थान पर मैदान पर आए थे। आते ही उन्होंने जैकीचंद सिंह द्वारा लिए गए कार्नर पर शानदार टच से गोल करते हुए मेजबान टीम को बराबरी दिला दी। कालू उचे ने गेंद हासिल करने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे।

इसके बाद मैच का रोमांच और बढ़ गया। दीपेंद्र की भूमिका यहीं खत्म नहीं हुई। 74वें मिनट में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए पेनाल्टी हासिल किया। वह गेंद लेकर तेजी से दिल्ली के बॉक्स में घुसे लेकिन प्रतीक चौधरी ने आगे से आकर पैरों से टैकल करते हुए उन्हें गिरा दिया।

प्रतीक को पीला कार्ड भी मिला और साथ ही केरल को पेनाल्टी मिला, जिस पर 75वें मिनट में गोल करते हुए इयान ह्यूम ने मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर करते हुए इस सीजन में अपनी टीम को घर में तीन मैचों के बाद पहली और कुल दूसरी जीत दिलाई। इस सीजन में दिल्ली पर केरला की यह दूसरी जीत है। पहले चरण के मुकाबले में केरला ने दिल्ली को उसी के घर में 3-1 से हराया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement